sport sport game sport game 2

युवा गतिविधि

योजना क्रमांक 5429- युवाओं के लिए युवा कल्याण कार्यक्रम

क्र. गतिविधियों का नाम विवरण
1 जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा यह आयोजन आजादी दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को प्रतिवर्ष जिला स्तर पर आयोजित कराया जाता है। इसके आयेाजन के लिये विभाग द्वारा जिलों को बजट आबंटन उपलब्ध कराया जाता है। इस आयोजन में जिला मुख्यालय के एवं जिले के गणमान्य नागरिकों, जिले के खेल संघों के पदाधिकारियांे, खिलाड़ियों स्थानीय स्कूल काॅलेज के विद्यार्थियों , पत्रकार बन्धुओ तथा मिडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति होती है। इस आयोजन में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल होते है।
2 विकास खण्ड, जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन विकास खण्ड, जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय युवा उत्सवः- छत्तीसगढ़ राज्य के (ग्रामीण/षहरी) प्रतिभावान युवाओं/कलाकारों को उनके अंदर के प्रतिभा को प्रदर्शित कराने विकासखण्ड स्तर से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से युवा उत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कराया जाता है। उक्त आयेाजन में 18 विधाएं होती हैः- 1. लोकनृत्य 2.लोकगीत 3.एकांकी नाटक 4. तात्कालिक भाषण 5.गिटार वादन 6.सितार वादन, 7.तबला वादन 8.बांसूरी वादन 9.वीणा वादन 10.मृदंगम 11.हारमोनियम 12.कत्थक 13.भरतनाट्यम, 14.कुचीपूड़ी 15. ओडिसी 16 मणिपूरी 17.शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी) 18.शास्त्रीय गायन (कर्नाटक) उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु विभाग द्वारा प्रतिवर्ष प्रत्येक विकास खण्ड, जिला तथा राज्य स्तर के आयेाजन हेतु बजट आबंटन उपलब्ध कराया जाता है। इस आयेाजन में 13 से 35 वर्ष तक के आयु वर्ग के युवाओं को भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। राज्य स्तर के आयोजन में जो कलाकार प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं उन्हे राष्ट्रीय स्तर के युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है । राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में भाग लेने वाले समस्त कलाकारों को पोशाक, यात्रा किराया, भोजन तथा आवास व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
3 जिला स्तरीय अन्तर शालेय लोकनृत्य, रंगोली, तात्का. भाषण, लोकगीत छत्तीसगढ़ राज्य के (ग्रामीण/शहरी) स्कूलों में अध्ययनरत मिडिल एवं हाईस्कूल/ हायर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके अंदर के प्रतिभा को प्रदर्शित कराने तथा उन्हे बड़ा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अन्तर शालेय लोकनृत्य, लोकगीत, तात्कालिक भाषण, तथा रंगोली, का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष कराया जाता है। आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु विभाग द्वारा पर्याप्त बजट आबंटन उपलब्ध कराया जाता है। प्रतिभागियों को जिला स्तर पर भाग लेने पर उनके मुख्यालय से आयोजन स्थल तक आने-जाने का यात्रा किराया, भोजन तथा आवास उपलब्ध कराया जाता है। आयोजन में विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार तथा प्रषस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है।
4 जिला /राज्य स्तरीय युवा सप्ताह खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा माह जनवरी में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस आयेाजन को जिला एवं राज्य स्तर पर कराया जाता है। इस आयोजन को मुख्यतः 12 से 18 जनवरी तक युवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। उक्त आयोजन में सभी आयु वर्ग के युवक-युवतियां भाग लेते है। इस आयोजन में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाते है जैसे- भाषण, चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद, क्वीज, कवीता पाठ आदि। आयोजन को जिला स्तर कराये जाने हेतु विभाग द्वारा आवष्यक बजट आबंटन उपलबध कराया जाता है। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर के प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होता है। सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को उनके मुख्यालय से आयोजन स्थल तक आने-जाने का यात्रा किराया, भोजन तथा आवास व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कराया जाता है साथ ही प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी विभाग द्वारा प्रदाय किया जाता है।
5 जिला/ राज्य स्तरीय एक शाम शहीदों के नाम एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन प्रतिवर्ष जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित किये जाते है। यह आयोजन देश एवं राज्य के लिए शहीद हुये जवानों की याद में कराया जाता है। इस आयोजन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा इस आयोजन को दिनांक 30 जनवरी को कराया जाता है। यह आयोजन जिला मुख्यालयों में शहीदों को श्रध्दांजली के रूप में देश भक्ति गीतों पर आधारित होता है, जिसमें सभी सभी आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी रहती है। जिला स्तरीय आयेाजन के पश्चात जिले से चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर के आयोजन में शामिल किया जाता है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभाग की ओर से समस्त जिलों को आवश्यक बजट आबंटन उपलब्ध कराया जाता है। राज्य स्तर के आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को उनके मुख्यालय से आयेाजन स्थल तक आने-जाने का यात्रा किराया, भोजन तथा आवास व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कराया जाता है साथ ही प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी विभाग द्वारा प्रदाय किया जाता है।

संचालित प्रतियोगिताएँ

  • विकासखंड स्तर पर महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
  • विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता
  • जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता
  • जिला स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता
  • राज्य स्तरीय खेल पुरस्कार